Uttar Pradesh

श्रीराम प्रीमियर क्रिकेट लीग 22 दिसंबर को 

श्रीराम प्रीमियर क्रिकेट लीग 22 दिसंबर को

अयोध्या, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीराम प्रीमियर क्रिकेट लीग 22 दिसंबर को टाइनी टाट्स स्कूल, सहादतगंज में होगा। शनिवार को श्रीराम प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों के नाम को अन्तिम रूप दे दिया गया है।

केनरा बैंक क्रिकेट टीम के कप्तान अजय सोनी, आरजेबी टीम के कप्तान सीपी चौधरी, टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स टीम के कप्तान उत्तपल इगले व एलएंडटी टीम के कप्तान विनोद सिंह होंगे।

युवराज सिंह ट्रेंनिंग एकेडमी द्वारा अम्पायरिंग व स्कोरिंग की जाएगी। कमेंट्रेटर मनीष श्रीवास्तव होंगे। सुबह 7:45 बजे होने वाले उद्घाटन अवसर पर टाटा कंसल्टेंसी और एलएंडटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अलावा सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नीरज कुमार भी मौजूद रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top