
हरिद्वार, 11 मई (Udaipur Kiran) । उड़ीसा के श्री महारत्नपुर मंडल विश्व सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार में श्रीमद्भागवत कथामृत का आयोजन किया जा रहा है। उड़ीसा के कथाव्यास व ज्योतिषाचार्य तथा भविष्यवक्ता पंडित काशीनाथ मिश्रा ने बताया कि 10 से 16 मई तक गोविंदपुरी के गोविन्द घाट पर कथा का आयोजन किया जा रहा है।
उन्हाेंने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कथा का श्रवण करने वाले भक्तों को अवश्य ही भक्ति व श्रद्धा का लाभ मिलेगा। कथा के श्रवण मात्र से ही परिवारों में सुख समृद्धि का आगमन होता।
पंडित काशीनाथ मिश्रा ने बताया कि जगन्नाथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शंखनाद एवं प्रभात फेरी, संध्या पाठन, श्री जगन्नाथ पूजन का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है। श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान करने से भक्तों के कष्ट दूर होंगे। गंगा तट पर धार्मिक क्रियाकलापों का महत्व ही अलग होता है। पंडित काशीनाथ मिश्र ने अपनी पुस्तक भविष्य मालिका की जानकारी भी पत्रकारों के समक्ष रखी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
