नाहन, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के लिए प्लाट आवंटन की प्रक्रिया आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है। 3 नवंबर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में सोमवार को 115 से ज्यादा प्लाटों की नीलामी हुई जबकि पहले दिन 135 प्लाट बिके। दो दिनों के भीतर रेणुकाजी मेला मैदान में खुली बोली के आधार पर कुल 250 प्लाटों की नीलामी हो चुकी है, जिन्हें प्रशासन ने व्यापारियों के हवाले कर दिया है।
प्लाटों की खरीद को लेकर व्यापारियों का उत्साह देखने लायक है और मेला मैदान में रौनक बढ़ती जा रही है। व्यापारी अपनी दुकानों को सजाने में जुट गए हैं और बढ़-चढ़कर बोली लगा रहे हैं। फिलहाल मेला मैदान के अग्रिम भाग के प्लाटों की नीलामी की जा रही है जिसमें मेला मैदान के बीचों-बीच गुजरने वाली सड़क के दोनों तरफ 346 प्लाटों को बोली पर दिया जाना है।
प्लाट आवंटन प्रभारी एवं तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर ने बताया कि दो दिनों में करीब 250 प्लाटों को व्यापारियों के हवाले किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त प्लाट भी तैयार किए जाएंगे ताकि सभी व्यापारियों की मांग को पूरा किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर