अयोध्या, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) ।अयोध्या में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में विराजमान प्रभु राम को ठंड के भी प्रबन्ध बेहतर किए गए हैं। भीषण सर्दी और निरन्तर चल रही शीतलहर से श्रीराम लला को बचाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सर्दी के रोकथाम के लिए अति उत्तम व्यवस्था की है। लला के दोनों ओर यथोचित क्षमता के आयल हीटर लगाए गए हैं। इनकी विशेषता यह है कि ये हीटर धीरे-धीरे गर्म होते हैं और बिजली बंद होने के बाद भी ढाई घंटे तक ऊष्मा देते हैं।
इसके अलावा श्री राम लला को सर्दी से सुरक्षित रखने के लिए गर्म कपड़े ,रजाई, गुनगुना पानी, गर्मी देने वाला भोजन और कलेवा पहले से ही उपयोग में है।
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्रभु राम को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका भी ख्याल रखा जाता है।राम मंदिर में भगवान की सेवा एक बालक के रूप में की जाती है। पिछले 20 नवंबर से ही श्री राम लला को गर्म वस्त्र धारण कराया जा रहा है। भगवान के भोग राग में भी ठंड को देखते हुए बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभु राम को जयपुरी रजाई ओढ़ाई जा रही है। ठंड को देखते हुए पूड़ी ,सब्जी और खीर का भोग भी लगाया जा रहा है। जिसके बाद मंदिर में इस भोग को प्रसाद स्वरूप वितरित भी किया जाता है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय