Uttar Pradesh

अब से द्वादशी का व्रत रखेंगे श्री राम भक्त 

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला को माथा टेकने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

अयोध्या, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) ।अवध क्षेत्र में एक नये व्रत की शुरुआत हो रही है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अनेक श्रीराम भक्तों ने इस प्रतिष्ठा द्वादशी को व्रत रखने का संकल्प लिया है। इनमें से कई व्रती तो ऐसे हैं जिनका आज एकादशी व्रत है और वह द्वादशी तिथि को भी प्रतिष्ठा द्वादशी का व्रत रहेंगे।

उपवास के निरन्तर दो दिन का व्रती एवं कारसेवकपुरम की व्यवस्था देख रहे वीरेन्द्र वर्मा ने (Udaipur Kiran) को बताया कि वे इस व्रत का पालन अकेले ही नहीं साथ के बहुत लोग ऐसा कर रहे हैं। बाहर से आए श्रद्धालु भी व्रत रखेंगे और वापस अपने साथ द्वादशी व्रत का संदेश भी ले जाएंगे।

भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार से तीन दिवसीय उत्सव शनिवार से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों व समारोह में शामिल होने वालों को सम्बोधित भी करेंगे।

भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जानी है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top