जयपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । भगवान महावीर के 2550वें निर्वाणोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में जियो और जीने दो के सिद्धांत, विश्व शांति, अहिंसा, शाकाहार का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ, जयपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को जयपुर से श्री महावीरजी की 38 वीं पदयात्रा रवाना हुई।
आगरा रोड पर खानिया स्थित संघीजी की नसिया से रवाना हुई पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। पदयात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन, पदयात्रा संयोजक भाग चंद गोधा के नेतृत्व में पदयात्रियों ने जयकारे लगाते हुए रवानगी ली। पदयात्रा को समाजश्रेष्ठी अनिल जैन, समाजसेवी सुशील जैन कोटखावदा ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा के दौरान धार्मिक प्रश्न मंच, कवि सम्मेलन, मेरा भारत महान हाऊजी, धार्मिक ज्ञान प्रकाश प्रतियोगिता आदि विशेष आयोजन किए जाएंगे। पदयात्रा 28 सितंबर को मोहनपुरा पहुंचेगी, जहां अभिषेक, शांतिधारा, पूजा, धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में भंडाना के अरिहंत फिटनेस सेंटर पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इंदौर के अतुल ज्वाला, मालपुरा के सूरत अजनबी एवं नीमच की डॉ प्रेरणा ठाकरे काव्य पाठ करेंगे। पदयात्रा 29 सितंबर को दौसा, 30 को सिकंदरा और एक अक्टूबर को गुढ़ाचंद्रजी होते हुए दो अक्टूबर को श्री महावीरजी पहुंचेगी। वहां जुलूस के रूप में सभी पदयात्री भगवान महावीर के सामूहिक दर्शन करेंगे। दोपहर को पदयात्री सम्मान समारोह होगा। शाम को महाआरती एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक भाग चन्द गोधा ने बताया कि तीन अक्टूबर को सुबह संगीतमय शांति विधान पूजा के बाद पैदल यात्रा दोपहर एक बजे बसों जयपुर के लिए रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran)