Uttrakhand

महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद के समर्थन में संत समाज की चुप्पी पर श्रीमहंत गोपाल गिरि का हमला

श्रीमहंत गोपाल गिरि व स्वामी नरसिंहानंद गिरि

हरिद्वार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्री पंच आवाह्न अखाड़े के श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने डासना मंदिर के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि महाराज के पक्ष में संत समाज की चुप्पी पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि धर्म के ठेकेदारों की एक धर्म रक्षक पर विपत्ति आने के बाद भी चुप्पी न केवल विचारणीय है, बल्कि निंदनीय भी।

गौरतलब है कि स्वामी नरसिंहानंद गिरि महाराज द्वारा एक समुदाय विशेष पर टिप्पणी किए जाने के बाद से उनके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और कई स्थानों पर उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने कहा कि स्वामी नरसिंहानंद गिरि महाराज शुरू से ही हिन्दुओं की आवाज बुलंद करते आ रहे हैं। धर्म के ठेकेदारों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो संत खुद की रक्षा नहीं कर सकते, वे धर्म की रक्षा क्या करेंगे। रणभूमि में शूरवीर लड़ते हैं, जबकि गीदड़ केवल दूर से देखते हैं।

उन्होंने संत समाज से सवाल किया कि यदि वे सच में धर्म के रक्षक हैं, तो स्वामी नरसिंहानंद के समर्थन में आवाज क्यों नहीं उठा रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि संतों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजकर स्वामी नरसिंहानंद की तत्काल रिहाई और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग करनी चाहिए।

श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने आगे कहा कि अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के पदाधिकारी जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और हरिद्वार में संत समाज की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें गृह मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top