Uttar Pradesh

सांस्कृतिक समारोह एवं झांकियों की विशेष प्रस्तुति के साथ मना श्रीकृष्ण का जन्म दिन

समारोह में बैठे अधिकारी व दर्शक
सांस्कृतिक समारोह में प्रस्तुति देते कलाकार

मीरजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद पुलिस लाइन में सोमवार को श्रीकृष्ण का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक समारोह एवं झांकी की विशेष प्रस्तुति की गई। स्कूली छात्रों एवं कलाकारों ने अपनी कला से समा बांध दिया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की उपस्थिति में पुलिस लाइन में स्कूली बच्चों व कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने कृष्ण भक्ति के गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने बड़ी देर हुई नंदलाला, समेत अन्य गीतों को सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात पुलिस लाइन परिसर मे स्थित मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन-पूजन किया। उन्होंने समस्त जनपदवासियों एवं पुलिसकर्मियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।

जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे पुलिस लाइन को सजाया गया था। पुलिस लाइन के अंदर कई मनमोहक झांकियां बनाई गई थी। जिसे देखकर लोग भाव-विभोर हो गए। पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए लोग शाम से पहुंचने लगे थे। रात दस बजते-बजते हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top