Assam

श्रीकृष्ण रास महोत्सव की असम में मची धूम 

असम में रास महोत्सव के आयोजन के तैयारी के क्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम श्रीकृष्ण रास महोत्सव के रंग में रंग गया है। इसके आयोजन की तैयारियां जोरों पर हो रही है। राजधानी गुवाहाटी के निकटवर्ती छयगांव में राज महोत्सव को लेकर तैयारी की गई। श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रकार की झांकियां तैयार की गई हैं। वहीं प्रशासन द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं नलबाड़ी में ऐतिहासिक रास महोत्सव की तैयारी भी काफी जोरों पर हो रही है। रास महोत्सव आयोजन समिति बीते पूर्णिया से रास के आयोजन की तैयारी शुरू कर चुकी है। कार्तिक माह की पूर्णिमा के मौके पर राज्य के विभिन्न स्थान पर राष्ट्रीय आयोजन की तैयारी चल रही है।

इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण रास महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। बीते कल असम मंत्रिमंडल में हमने असम की लगभग दो हजार रास समितियों को, जो जीवंत रास मना रही हैं, आर्थिक सहायता देने का विशेष निर्णय लिया है। उम्मीद है कि इस मदद से श्रीकृष्ण की भक्ति के साथ रासोत्सव के आयोजन में कुछ हद तक मदद मिलेगी।

ज्ञात हो कि प्रत्येक समिति को 25 हजार रुपये देने का सरकार ने निर्णय लिया है। राज्य के माजुली, बरपेटा, नलबाड़ी, कामरूप (ग्रामीण), शिवसागर समेत विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर रास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top