Uttar Pradesh

धूमधाम से निकलेगा श्रीकृष्ण-बलदाऊ के दाधिकान्दो मेला का दल

मुकुट पूजन करते

– भगवान श्री कृष्ण और बलदाऊ हुआ मुकुट पूजन

प्रयागराज, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्राचीन परम्परा को निभाते हुए श्री प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी शंकर लाल भार्गव रोड कीडगंज द्वारा मसूरियन देवी मंदिर कीडगंज में भगवान श्री कृष्ण एवं बलदाऊ भैया का मुकुट पूजन पूर्ण विधि विधान के अनुसार कमेटी के अध्यक्ष पार्षद रूद्रसेन जायसवाल एवं महामंत्री सतेन्द्र तिवारी द्वारा सोमवार को किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा 17 सितम्बर को अपनी प्राचीन परम्परा का पालन करते हुए कमेटी शंकर लाल भार्गव रोड पर दधिकांदो मेला का भव्य आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण और बलदाऊ का दल बड़ी धूमधाम के साथ निकालेगा जो अपने परम्परागत मार्ग मसूरियन देवी मंदिर कीडगंज से प्रारम्भ होकर कीडगंज पुलिस बूथ चौराहा, आर्य कन्या चौराहा, गऊघाट चौराहा, नई बस्ती कीडगंज मार्ग होते हुए पुनः मसूरियन देवी मंदिर पर आकर विश्राम लेगी।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि दल में भगवान श्री कृष्ण और बलदाऊ ऐरावत हाथी पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। इसके अलावा दल में भगवान गणेश, हनुमान जी, डीजे बैंड ध्वजा पताका एवं दर्जनों भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित चौकियां शामिल रहेगी।

मुकुट पूजन में कमेटी के महामंत्री एवं प्रयागराज धर्म संघ अध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, उपाध्यक्ष सतीश जायसवाल, उपाध्यक्ष रतन मोछा, राजेश केसरवानी, राहुल जायसवाल, आनंद वर्मा, सुधीर वर्मा, राजेश वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, निखिलेश बाली, ज्ञानू गुप्ता, सरन छोटू, रतन पंडित, राजेश शर्मा, क्षमा दुबे, राज बाबू शर्मा, आचार्य बलराम शास्त्री, राज बाबू शर्मा, पप्पू सिंह एवं अन्य कमेटी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top