Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने तीन भाषाओं में शॉर्ट फिल्म की रिलीज

श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मंगलाआरती: फोटो बच्चा गुप्ता

— कोविलूर टू काशी: नेशनल यूनिटी थ्रू श्री विश्वेश्वर फिल्म में सनातन एकता का संदेश

वाराणसी, 08 मई (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने गुरुवार को एक विशेष शॉर्ट फिल्म ‘कोविलूर टू काशी: नेशनल यूनिटी थ्रू श्री विश्वेश्वर’ तीन भाषाओं—हिंदी, अंग्रेज़ी और तमिल में रिलीज़ की। इस फिल्म के माध्यम से सनातन परंपराओं की जीवंतता और भारत की सांस्कृतिक एकता का संदेश पूरे देश में पहुँचाने का प्रयास किया गया है।

फिल्म में तमिलनाडु के चेट्टियार समुदाय द्वारा बीते लगभग ढाई सौ वर्षों से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती सामग्री की नियमित आपूर्ति की ऐतिहासिक परंपरा को दर्शाया गया है। यह परंपरा उत्तर और दक्षिण भारत के बीच गहराई से जुड़ी धार्मिक-सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण ने बताया कि यह 59 सेकंड की वीडियो क्लिप इस उद्देश्य से तैयार की गई है कि इसे सोशल मीडिया, मोबाइल स्टेटस और व्हाट्सएप जैसे डिजिटल माध्यमों पर आसानी से साझा किया जा सके, जिससे यह प्रेरणादायक संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

उन्होंने बताया कि काशी को ‘लघु भारत’ यूं ही नहीं कहा जाता। यहां उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक की तमाम मान्यताएं, परंपराएं और श्रद्धा केंद्र समान रूप से स्थान पाते हैं। यह वीडियो विविधता में एकता की इसी भावना का प्रतीक है।

फिल्म को ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब पहलगाम में सनातन धार्मिक पहचान पर हुए हमले के प्रति उत्तर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश में असाधारण राष्ट्रीय चेतना का संचार किया है। यह वीडियो उसी चेतना को सशक्त करता है और राष्ट्रीय एकता को एक नया आयाम देता है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top