Uttrakhand

लालढांग वासियों के लिये वरदान है श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल : स्वामी यतीश्वरानंद

शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल लालढांग क्षेत्र के ग्रामीणों के इलाज में वरदान साबित हो रहा है। मरीजों को सस्ते इलाज के साथ आयुष्मान कार्ड पर लोगों का निशुल्क इलाज भी किया जा रहा है। इसके लिए अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष बाबा बालक दास महाराज को अपनी शुभकामनाएं देते हैं एवं हॉस्पिटल के विकास में हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए भरकस प्रयास के लिए तत्पर रहेंगे।

हरिद्वार-नजीबाबाद रोड पर थाना श्यामपुर क्षेत्र में सजनपुर पीली गांव में स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में मंगलवार को विशाल चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हास्पिटल के संस्थापक बाबा बालकदास महाराज के सानिध्य में आयोजित शिविर का उद्धघाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया। उन्होंने हास्पिटल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग आश्वासन भी दिया।

बाबा बालक दास ने कहा कि संतों का जीवन परमार्थ के लिए होता है और उन्होंने जन कल्याण की भावना से ही श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की स्थापना की है। भविष्य में अस्पताल में मरीजों के लिए और भी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज कैंप में लगभग 370 रोगियों की निशुल्क चिकित्सा की गई और रोगियों को अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर भर्ती भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top