Uttrakhand

मातावाला बाग में प्रवेश पर श्री दरबार साहिब ने लगाया प्रतिबंध

मीडिया काे संबाेधित करते श्री गुरु राम राय दरबार प्रबंध समिति के पदाधिकारी।

-जमीन कब्जाने के प्रयास करने का लगाया आराेप-भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

देहरादून, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्री गुरु राम राय दरबार की प्रबंध समिति ने आज मीडिया के सामने चुनौती देते हुए कहा कि मातावाला बाग को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ दरबार साहिब सख्त कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग माता वाला बाग की जमीन हड़पने की षड्यंत्र रच रहे हैं, इससे श्री दरबार साहिब से जुड़ी लाखों करोड़ों संगतों में भारी गुस्सा है। दरबार साहिब प्रबंध समिति का कहना है कि ये लोग साजिश के तहत धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं।

आज दरबार साहिब समिति की प्रबंधन समिति ने प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित किया। कहा कि श्री महंत को निशाने पर लेकर कुछ लोग धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मातावाला बाग को कब्जाने की कोशिश हो रही है और इसमें अमन स्वेडिया और उसके साथी शामिल हैं, जिनके खिलाफ दरबार साहिब सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा माता वाला बाग की एक इंच जमीन पर कब्जे की हर कोशिश को नाकाम किया जाएगा। प्रबंधन समिति ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार मातावाला बाग की 250 मीटर की परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है। श्री दरबार साहिब भी इस परिधि के अन्तर्गत आता है। इसके बावजूद अमन स्वेडिया व अन्य प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं और यह न्यायालय की अवमानना है। इस पर प्रशासन को सख्ती से कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब प्रबंधन ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट को भी इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में दरबार साहिब की छवि धूमिल करने व श्री महंत जी की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। प्रेस वार्ता में श्री दरबार साहिब के मुख्य व्यास्थापक मधुसूदन सेमवाल, विशेष कार्यधिकारी विनय मोहन थपलियाल, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी, प्रशिक्षक पवन शर्मा, जन संपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी, विजय गुलाटी व राजेंद्र ध्यानी ने सम्बोधित किया।

मातावाला बाग में प्रवेश के अब लेनी होगी अनुमति

श्री गुरु राम राय दरबार के प्रबंधन समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने कहा कि वरिष्ठ सज्जन नागरिकों के लिए मातावाला बाग में सुबह शाम सैर-भ्रमण करने के लिए कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब न्यायालय के आदेशानुसार बाग में प्रवेश करने वालों को अनुमति पत्र बनाना होगा और आगन्तुकों का रिकार्ड भी रखा जाएगा ताकि नशेड़ी व ड्रग माफिया मातावाला बाग को अपना अड्डा न बना सकें। पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्व मातावाला बाग में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मातवाला बाग में जब तक प्रवेश नियमवाली नहीं बन जाती है व नए कुश्ती कोच की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक प्रवेश पर रोक प्रभावी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top