Jammu & Kashmir

भगवान श्री परशुराम जी चौक के सौंदर्यीकरण और विकास संबंधित मुद्दों को लेकर श्री ब्राह्मण सभा ने उपराज्यपाल से मुलाकात की

Shri Brahmin Sabha met the LG regarding issues related to beautification and development of Lord Shri Parshuram Ji Chowk

कठुआ 24 मार्च (Udaipur Kiran) । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर कठुआ में डिग्री कॉलेज के पास भगवान श्री परशुराम जी चौक के सौंदर्यीकरण और विकास से संबंधित मुद्दे से अवगत कराया। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रस्तावित मुद्दों के निवारण के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

ब्राह्मण सभा कठुआ के एक शिष्टमंडल ने सभा के अध्यक्ष डॉ दुष्यंत उब्बट के अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में भेंट कर कठुआ शहर के डिग्री कॉलेज स्थित नहर के पास चौक को भगवान श्री परशुराम जी नाम पर विकसित करने के लिए सरकार की ओर से मंजूरी के लिए आवेदन किया। जिसमें उपराज्यपाल ने कठुआ ब्राह्मण सभा को सरकार की ओर से कॉलेज रोड स्थित नहर के चौक पर भगवान परशुराम जी का चौक विकसित करने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के सतपाल शर्मा, राजिंद्र शर्मा अजय, करनाल वेद प्रकाश शर्मा, पवन शर्मा, सचिन खजूरिया शामिल रहे। गौरतलब हो कि इसी चौक पर कुछ दिन पहले कठुआ जिला प्रशासन ने वॉटर फ्रंट का प्रतीक चिन्ह लगाने के लिए काम शुरू किया था जबकि वहां पर ब्राह्मण सभा द्वारा पिछले 3 साल से भगवान परशुराम के चौक के नाम पर विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। कठुआ प्रशासन की वहां नई परियोजना का ब्राह्मण सभा के युवा सदस्यों ने इसका भारी विरोध करते हुए वहां पर धरना दे दिया था, इसके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहां पर वॉटर फ्रंट का प्रतीक चिन्ह लगाने का फैसला वापस ले लिया था, अब वहां पर उस चैक को भगवान परशुराम जी के नाम से विकसित करने के लिए ब्राह्मण सभा अपनी ओर से प्रयास शुरू करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top