Uttrakhand

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने स्थगित की शोभायात्रा

पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार, 8 मई (Udaipur Kiran) । श्री अखंड परशुराम अखाड़े द्वारा भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 11 मई को आयोजित की जा रही शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गयी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान द्वारा सीमा पर की गयी गोलीबारी में कई नागरिक व भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए हैं। इसे देखते हुए शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। शोभायात्रा के स्थान पर 11 मई को मालवीय घाट ऋषिकुल घाट पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अखाड़े की और से देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में माकूल जवाब दिया है। कार्रवाई से भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आतंकवाद को कतई सहन नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top