Jharkhand

श्रीलेदर्स रांची के लालपुर में खोलेगा शोरूम

श्रीलेदर्स के नए शोरूम के बारे में जानकारी देते संचालाकों की फोटो

रांची, 3 मई (Udaipur Kiran) ।

भारतीय फुटवियर ब्रांड श्रीलेदर्स रांची के लालपुर में नया शोरूम खोलेगा। शोरूम का उदघाटन रविवार को किया जाएगा। नया शोरूम प्लाजा सिनेमा के सामने एचबी रोड पर खोला जा रहा है। यह जानकारी श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे ने शनिवार को नए शोरूम में प्रेस वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि श्रीलेदर्स के इस नए शोरूम में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर विश्वस्तरीय फुटवियर, चमड़े के सामान, बैग, ट्रैवल बैग, स्पोर्ट्स शूज़ और एक्टिव वियर की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रीलेदर्स को स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे ने वर्ष 1952 में स्थापित किया था।

प्रतिष्ठान ने किफायती कीमतों पर आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।

शेखर डे ने कहा कि हम अपने फ्रैंचाइजी को उत्पाद वितरित करने से पहले गुणवत्ता और ग्राहक स्वीकार्यता को प्राथमिकता देते हैं।

मौके पर श्रीलेदर्स के रॉकी डे, सौरभ विश्वास, श्रीलेदर्स के नए शोरूम के संचालक निर्मल्या रॉय, संचित राजगढ़िया, अभिनेत्री स्टेफी पटेल और मिस यूनिवर्स झारखंड रिया तिर्की उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top