Sports

ओपन स्टेट आमत्रंण पुरुष खो-खो प्रतियोगिता की विजेता बनी श्रावस्ती की टीम

ओपन स्टेट आमत्रंण पुरुष खो-खो प्रतियोगिता की विजेता बनीं श्रावस्ती की टीम

मुरादाबाद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमत्रंण पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में श्रावस्ती और अमरोहा जनपद की टीम के बीच हुआ। जिसमें श्रावस्ती की टीम ने 11-09 के स्कोर एवं एक पारी के अन्तर से अमरोहा को पराजित किया एवं प्रतियोगिता की विजेता बनी।

प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश गुप्ता रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव एवं उप्र ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ अजय पाठक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सेमीफाइनल प्रतियोगिता का पहला मैच श्रावस्ती एवं बिजनौर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें श्रावस्ती की टीम ने 12-8 के स्कोर से बिजनौर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल अमरोहा एवं जौनपुर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें अमरोहा की टीम ने 16-14 के स्कोर से जौनपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में अभिषेक मान बागपत, संजीव राठी बागपत, मोहित कुमार बागपत, अरविन्द कुमार लखनऊ, अनुराग यादव लखनऊ, अवनीश कुमार देवरिया, मनीष गोंड देवरिया, विकास यादव प्रयागराज, विकास सैनी प्रयागराज, अंकित कनौजिया प्रयागराज, सोनू गाजियाबाद रहे। इस अवसर पर धीरज कुमार, मौ. आसिफ सिद्दीकी, प्रदीप सक्सैना, अंकित अग्रवाल, नरेशपाल सिंह एवं स्टेडियम का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top