Uttar Pradesh

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में सुरमय भजनों पर श्रावक-श्राविकाएं भक्तिरस में सराबोर

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बुधवार को पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस पर उत्तम शौच के रूप में मनाया गया।

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बुधवार को पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस पर उत्तम शौच के रूप में मनाया गया। यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स की ओर से रिद्धि-सिद्धि भवन में दिव्यघोष के साथ भक्तिमय संगीत से आरती पंच परमेष्ठी और शांतिनाथ भगवान की आरती की गई।

दशलक्षण महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस पर उत्तम शौच पर प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में हुए देवशास्त्र गुरु पूजन, समुच्चय चौबीसी पूजन, सोलहकारण पूजन, पंचमेरु पूजन और दशलक्षण पूजन विधि-विधान से हुए।

स्टुडेंट्स रश्मि और सजल जैन ने भक्तांबर स्त्रोत का पाठ किया गया। कुलाधिपति सुरेश जैन, वीणा जैन, मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, करुणा जैन आदि की मौजूदगी रही।

भोपाल से आई सिद्धार्थ जैन एंड पार्टी की ओर से प्रस्तुत सुरमय भजनों जैसे-रंगमा रंगमा…, विद्यासागर नाम जपो रे सुबह शाम रे…, यह अवसर बार-बार न आवे…, पावन हो गयी आत्मा आज मिले है प्रमाताम… आदि पर रिद्धि-सिद्धि भवन श्रीजी की भक्ति में झूम उठा।

प्रथम स्वर्ण कलश से रोहन सराफ, द्वितीय स्वर्ण कलश से अनुष जैन, तृतीय स्वर्ण कलश से ऋषभ जैन और चतुर्थ स्वर्ण कलश से जयंत चौपडा को अभिषेक करने का सौभाग्य मिला।

प्रथम शांति धारा का सौभाग्य- आगम जैन, प्रांशु जैन, अनमोल जैन, वैभव जैन, रवि जैन, पीयूष जैन, आशीष जैन, चरित्र जैन और द्वितीय शांति धारा का सौभाग्य- प्रयास जैन, शुभम जैन, सार्थक जैन, अभिषेक जैन, कुशाग्र पाटनी, मोहित जैन, आर्यन जैन, सक्षम जैन, ऋषि जैन, आदर्श जैन को मिला। श्रावक दक्ष जैन ने तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top