Jharkhand

113 संस्थानों के 273 पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को शो-कॉज

डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को शो-कॉज

डिस्पैच में अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को शो-कॉज

रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में डिस्पैच के दिन बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले 113 संस्थानों के 273 पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शो-कॉज जारी किया गया है।

12 नवम्बर को 273 पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों की बिना अनुमति अनुपस्थिति को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच के दिन अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों द्वारा स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत् कार्रवाई की जाएगी। अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को शुक्रवार के पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरूण रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न संस्थान में सेवारत पदाधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति पीठासीन व मतदान पदाधिकारी के रुप में दायित्व निर्वहन के लिए की गयी थी। निर्गत नियुक्ति पत्र पर सभी पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को स्पष्ट निदेश दिया गया था कि वे 12 नवम्बर को प्रात: 06ः00 बजे अपना योगदान बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आवंटित विधानसभा में देना सुनिश्चित करेंगे, लेकिन 113 संस्थानों के 273 पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों ने अपना योगदान नहीं दिया, जिन्हें शो-कॉज जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि रोहिणी प्रोजेक्ट रोहिणी कोलियरी एनके एरिया से अनुपस्थित-16, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस से अनुपस्थित-09, बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस से अनुपस्थित-11, सीसीएल एनके एरिया, डकरा खलारी रांची से अनुपस्थित- 17 तथा एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर सेल (सीईटी) से अनुपस्थित-10 पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / Amit Kumar

Most Popular

To Top