
धर्मशाला, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अति अनिवार्य सूचनाएं बोर्ड द्वारा बनाये गए एप में प्रेषित नही करने वाले परीक्षा केंद्रों के समन्वयक के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ऐसे परीक्षा समन्वयकों को कारण बताई नोटिस जारी किए जाएंगे। यही नहीं अगर उसमें पाया गया कि किसी ने जानबूझकर यह सूचनायें बोर्ड के एप में नही डाली हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत सभी परीक्षा केन्द्रों को परीक्षाओं की अति अनिवार्य सूचनाएं तत्काल बोर्ड को प्रेषित करने के उद्देश्य से Exam-Mitra-HPBOSE App उपलब्ध करवाया गया था तथा सभी परीक्षा केन्द्रों को इस ऐप के माध्यम से कक्षावार/विषयवार परीक्षा सम्बन्धित सूचनाएं/विवरण प्रेषित करने बारे निर्देशित किया गया था।
बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केन्द्रों की इस एप के माध्यम से जांच करने उपरान्त पाया गया है कि कुछ परीक्षा केन्द्रों द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित अनिवार्य सूचना एवं विवरण उक्त एप के माध्यम से प्रेषित नहीं किए गए हैं। जिसका सारा उत्तरदायित्व परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों (केन्द्र समन्वयक) का बनता है। बोर्ड ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए यह फैसला किया है कि जिन परीक्षा केंद्रों द्वारा सम्बन्धित जानकारियों को एप के माध्यम से प्रेषित नहीं करवाया है उन परीक्षा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा तथा यदि किसी परीक्षा केन्द्र द्वारा इन सूचनाओं को भेजने में जानबूझ कर कोताही बरती है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
