Madhya Pradesh

फिल्म पुष्पा जैसा पुलिस अधिकारी बनकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने वाले आरक्षक को कारण बताओ नोटिस  

उज्जैन, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के महिदपुर थाने में एक पुलिस आरक्षक ने फिल्म पुष्पा-2 के पुलिस अधिकारी शेखावत के अंदाज में थाने में टेबल पर बूट पहने पैर रखकर वीडियो बनवाया ओर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिल्म पुष्पा-2 में जिसप्रकार पात्र शेखावत ने स्टाईल की थी,वैसी ही आरक्षक ने कोशिश की। वीडियाे वायलर हाेने के बाद अब आरक्षक की मुसीबत बढ़ गई है। एसपी ने आरक्षक काे नाेटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इस संबंध में चर्चा करने पर एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि आरक्षक रणवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे। इधर कतिपय अधिकारियों का अनौपचारिक चर्चा में कहना था कि आरक्षक ने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया। बस उसने किसी फिल्म की तर्ज पर अपना वीडियो अपलोड कर दिया है। शासकीय वर्दी में इस प्रकार का कृत्य नहीं किया जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top