Uttar Pradesh

जिलाधिकारी के निरीक्षण में 31 अनुपस्थित कर्मचारियों को शो-काज नोटिस

संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन।

मीरजापुर, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में संयुक्त कार्यालय, जिला पूर्ति, निर्वाचन, कोषागार, जिला प्रोबेशन, जिला पंचायत राज अधिकारी, विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण तथा सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के कुल 31 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित कर्मचारियों में विभिन्न विभागों के लिपिक, अभियंता, लेखपाल, टंकण सहायक, तथा अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताने के लिए शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कोषागार निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति का मिलान कर अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top