CRIME

जमीनी विवाद में भाइयों में चली गोली, एक की मौत

जमीनी विवाद में भाइयों में चली गोली एक की मौत पिता पुत्र घायल

-गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में मचा हड़कंपहमीरपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार काे भाइयों के मध्य जमकर गोलियां चलने से एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हाे गयी। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत में पिता पुत्र को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पाकर पंहुचे सीओ सदर व थानाध्यक्ष ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक टिंकू उर्फ राहुल पालीवाल का उसके सगे भाई आलोक पालीवाल से जमीनी विवाद चल रहा है। टिंकू पालीवाल के निजी नलकूप में फूल सिंह प्रजापति निवासी नरजिता थाना जसपुरा जनपद बांदा रहता था। टिंकू ने सीओ सदर राजेश कमल को बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वह जब अपने पुत्र आयुष पालीवाल(18) व नौकर फूल सिंह के साथ खेत में फसल देखने जा रहा था। तभी घात लगाकर सगे भाई आलोक पालीवाल, संजय पालीवाल, अजय पालीवाल, पियूष पालीवाल, पुनीत पालीवाल व इस्लाम खान सहित आठ दस लोगों ने हमला बोलकर जमकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इससे उसके नौकर फूल सिंह की मौके पर मौत हो गई और वह स्वयं अपने पुत्र आयुष के साथ घायल हो गए। सूचना पर घायल टिंकू पालीवाल व आयुष को पीएचसी सुमेरपुर लाया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर सीओ सदर राजेश कमल व थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों से पूछताछ की है। जिस पर घायल ने भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top