Jammu & Kashmir

धार झेंखर के मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी 

जम्मू,, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । बसाेहली दूरदराज पंचायत धार झेंखर के मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

अभिभावकों का कहना है कि विद्यार्थीयो की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है शिक्षकों की कमी के कारण एक तरफ यहां विद्यार्थी सारे सब्जेक्ट नहीं पढ़ पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अभिभावकों को चिंता है कि अगर विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं होगी तो उनका भविष्य कैसा होगा, क्या उनके बच्चे कभी नौकरी कर पाएंगे या नहीं। एडवोकेट विक्रांत ठाकुर ने बताया कि जोनल शिक्षा दफतर से लैकर एडीसी दफतर तक शिक्षकों की अटैचमेंट आज भी है जबकि शिक्षा विभाग ने अटैचमेंटों को रद्द कर दिया गया था। अगर अटैच किए गए शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेज दिया जाए तो शिक्षकों की कमी कम हो सकती है। इस संबंध में एडीसी कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार बसोहली को ज्ञापन भेंट किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top