Chhattisgarh

मगरलोड के स्कूलों में शिक्षकों की कमी, ताला जड़ने की चेतावनी

मगरलोड के स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग करते हुए स्कूल समिति के पदाधिकारी व पालक।

धमतरी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) ।शिक्षकों की कमी से जूझ रहे धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक शाला विकास समिति के पदाधिकारी, पालक व नगरवासी 29 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। निर्धारित समय तक स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होने पर स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी पालकों व नगरवासियों ने शासन-प्रशासन को दिया है।इन स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की समस्या बनी हुई है, इससे विद्यार्थियों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। कई बार मांग किए जाने के बाद भी शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है।

नगर पंचायत मगरलोड निवासी व स्कूलों के पदाधिकारी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय उमावि मंशाराम साहू, पोखन लाल साहू, देवाराम साहू, एमआर साहू, कमलेश मारकंडे, पुरूषोत्तम आदि 29 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल पदाधिकारियों ने बताया है कि नगर पंचायत मगरलोड में संचालित विभिन्न शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, इससे विद्यार्थियों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। सालों से संचालित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला मगरलोड में पांच शिक्षक है, इसमें अंग्रेजी माध्यम के सिर्फ एक ही शिक्षक पदस्थ है जबकि चार हिंदी के शिक्षक है। ऐसे में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम के शिक्षक पढ़ा रहे हैं। पालकों ने शासन से शीघ्र ही यहां अंग्रेजी माध्यम के दो शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की है। यहां विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 140 है।

इसी तरह इंग्लिश मीडियम शासकीय माध्यमिक स्कूल मगरलोड में दो अंग्रेजी शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जबकि यहां विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 120 है। साथ ही पदाधिकारियों की मांग है कि यहां के विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से कक्षा आठवीं की पढ़ाई करने के बाद बाहर जाते हैं, ऐसे में शासन से इसे अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल में उन्नयित करने की मांग की है। इसी तरह नगर पंचायत मगरलोड में संचालित हायर सकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के 11 पद रिक्त है और 11 पदों में शिक्षक पदस्थ है। जबकि इस स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 229 है।

हायर सेकेंडरी स्कूल मगरलोड में व्याख्याता हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इसी तरह यहां विज्ञान सहायक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड -तीन, नियमित भृत्य, चौकीदार के पद रिक्त है। रिक्त पदों पर शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं होने से स्कूल संचालन में दिक्कतें हो रही है। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित है। ऐसे में स्कूल पदाधिकारी व पालकों ने शासन से शीघ्र ही इन स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की है, नहीं तो स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन करने की चेतावनी शासन-प्रशासन को दिए है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top