
यमुनानगर, 8 मई (Udaipur Kiran) । जगाधरी कोर्ट परिसर के चैंबर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तुरंत दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गुरुवार को चेंबर नंबर 525 के अधिवक्ता संजीव कुमार ने बताया कि वह कोर्ट में अंदर गए हुए थे और जब यहां आए तो उनका चैंबर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई थी। उनके चेंबर में रखा हुआ फर्नीचर और फाइलें भी जल गई। वहीं कई चैंबरों के छत के ऊपर की फाइबर की शीटें भी जलकर खाक हो गई।
वहीं टाइपिस्ट रेखा ने बताया कि वह अपने चेंबर में ही बैठी थी और आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका ही नहीं मिला। चैंबर्स में फर्नीचर के साथ- साथ टाइप मशीन सहित काफी चीजों का नुकसान हो गया। दमकल कर्मचारी ललित ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग के कारणों का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
