Haryana

पलवल में बंद हाेंगे खुले में मांस बेचने वाली दुकानें, खेल मंत्री ने अधिकारियाें काे दिए निर्देश

स्थानिय निवासी खेल मंत्री गौरव गोतम मिलकर शिकायत करते हुए

पलवल, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल शहर में खुली मांस बिक्री की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिक रविवार को खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से मिले। लोगों की समस्या सुनने के बाद मंत्री ने मौके पर ही मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों से जल्द से जल्द खुलेआम दुकानों पर बिक रहे मांस को बंद कराने के आदेश दिए।

मंत्री को दिए ज्ञापन में लोगों ने कहा कि पलवल शहर में नगर परिषद कि बिना अनुमति के कई स्थानों पर खुलेआम मांस की बिक्री की जा रही है। शहर के चौक-चौराहों पर मांस विक्रेता दुकानों के आगे मीट लटका कर बेचते हैं। जिसको लेकर लोगों में वर्षों से रोष व्याप्त है, लेकिन दुकानें बंद नहीं हो पा रही। खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। नगर परिषद की ओर से मांस विक्रेताओं की सुविधा के लिए रसूलपुर रोड पर रेलवे लाइन के निकट बिजली-पानी आदि सुविधाओं से युक्त स्लाटर हाउस बनाकर मांस विक्रेताओं को दुकानें आवंटित कर दी थी।

कुछ व्यापारियों ने स्लाटर हाउस में दुकानें तो ले ली, लेकिन अपनी दुकानें आबादी क्षेत्र से शिफ्ट नहीं की। दुकानें ज्यों की त्यों आबादी क्षेत्र में बिना रोक-टोक चल रही है। ज्ञापन में लोगों ने कहा कि हथीन गेट पुलिस नाके के पास खुली मांस की दर्जन भर अवैध दुकानों पर मांस दरवाजे के पास लटकाकर रखा जाता है। इतना ही नहीं कई मंदिरों के पास भी मांस खुलेआम बेचा जा रहा है। शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां पर मांस की अवैध दुकानें न खुली हों। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने लोगों की समस्या सुनने के बाद नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए। साथ ही इन दुकानों को आबादी वाले क्षेत्रों से बाहर किया जाए। ताकि स्थानीय लोगों को कोई परेशानी न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top