Haryana

गुरुग्राम: सडक़ पर भरे बरसाती पानी में दुकानदार कुर्सी डालकर धरने पर बैठे

फोटो नंबर-02: बिलासपुर में बरसाती पानी की ना होने से सडक़ पर पानी में कुर्सी डालकर जाम लगाए दुकानदार।
फोटो नंबर-03: बरसाती पानी की निकासी ना होने पर जाम लगाए हुए दुकानदारों के बीच पहुंचे एसडीएम दर्शन यादव।

-सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने खुलवाया जाम

गुरुग्राम, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के गांव बिलासपुर में सडक़ पर भरे गहरे पानी की निकासी नहीं होने से गुस्साए दुकानदारों ने पानी में कुर्सियां डालकर धरना दे दिया। इस दौरान पटौदी से तावडू जाने वाला यातायात बाधित हो गया। जाम की सूचना पाकर एसडीएम दर्शन यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को समझाया, तब जाकर उन्होंने जाम खोला।

सडक़ पर भरे बरसात के पानी में कुर्सियां डालकर धरना दे रहे दुकानदारों ने कहा कि बरसात जब आती है तो बिलासपुर गांव की सडक़ पर कई फुट पानी भर जाता है। इस दौरान यहां से निकलना दुभर हो जाता है। वाहनों के आने-जाने से यहां स्थिति और खराब हो जाती है। दुकानों में गंदा पानी भर जाता है। दुकानदारों का कहना था कि कई बार प्रशासन को इसके समाधान करने के बारे में कहा गया है। प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। कई वर्षों से वे इस समस्या को झेल रहे हैं। हल्की बारिश में भी रोड पानी से लबालब भर जाता है। बरसात के इस पानी की कोई निकासी न होने की वजह से लोगों का निकलना दुभर हो जाता है। दुकानदारों ने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाए। बिलासपुर में जाम की सूचना पर एसडीएम दर्शन यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से विस्तार से बात की। जाम लगा रहे दुकानदार रमेश, संजय ने बताया कि जब इस रोड को बनाया जा रहा था, उस समय ठेकेदार व अधिकारियों से कहा गया था कि इस रोड को नीचा ना करें। उन्होंने नहीं मानी। इसलिए वर्षों से वे लोग यहां बरसात में झील जैसी स्थिति को झेल रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top