Haryana

जींद: भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य बंद होने पर थाली बजा किया दुकानदारों ने प्रदर्शन

थाली बजा कर प्रदर्शन करते हुए महाबीर कंप्यूटर व कालोनीवासी।

जींद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भिवानी रोड रेलवे फाटक अंडरपास का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद होने के चलते बुधवार को दुकानदारों तथा कालानीवासियों ने महाबीर कंप्यूटर के नेतृत्व में थाली बजा कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि अंडरपास का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से रूका पड़ा है।

हरियाणा सरकार व रेलवे विभाग कालोनीवासियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। रेलवे अंडरपास का निर्माण रूकने से कालोनीवासियों के हालात बद से बदतर हैं। अंडरपास का अधूरा कार्य होने की वजह से बरसात के समय कालोनियों व अंडरपास में लगभग 10 फुट तक पानी घुस जाता है। जिसके कारण जान का खतरा बना रहता है। जब अंडरपास की खुदाई के समय कई बिल्डिंग जर्जर हो गई हैं और गिरने के कगार पर है। पूरी मार्केट तबाह हो चुकी है। कालोनीवासियों के गली के रास्ते भी बंद हो चुके हैं। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाबीर कंप्यूटर व कालोनीवासियों ने कहा कि 27 जुलाई को जींद-भिवानी रोड अंडरपास के कालोनीवासी धरना व प्रदर्शन करके अपना रोष प्रकट करेंगे।

अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए शासन, प्रशासन, विधायक तथा रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कालोनीवासियों की कोई बात नहीं सुन रहा है। जिसके कारण कालोनीवासियों में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार व रेलवे विभाग कालोनीवासियों की अनदेखी ना करे। अगर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो आगामी रणनीति बना कर पूरे शहर के लोग एक बहुत बड़े आंदोलन का बिगुल बजाने के लिए तैयार हैं। जिसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top