कानपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र के पुराने एयरपोर्ट के पास उधारी के रुपये मांगने पर दबंग युवक ने पान दुकानदार की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
अहिरवां स्थित यादव नगर में रहने वाला हर्ष कुमार विश्वकर्मा (27) की पुराने एयरपोर्ट के पास पान की दुकान है। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद करते समय मवैया निवासी ईशु यादव उसकी दुकान पहुंचा और सिगरेट मांगी। हर्ष ने अपने उधारी के पैसे मांगे ताे दाेनाें में कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी। ईशु ने दुकान में लगे कांच पर जोर से प्रहार कर दिया, जिससे कांच टूटकर हर्ष के गले में जा लगा। हर्ष खून से लथपथ हो गया। यह देखकर दबंग मौके से भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को पहले कांशीराम ट्रामा सेंटर फिर हैलट लेकर पहुंचे। यहां पर उपचार के दौरान हर्ष ने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के कई साक्ष्य जुटाकर, परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपित ईशु यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap