CRIME

उधार का सामान न देने पर दुकानदार की लाठी-डंडों से कर दी मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद 

सीसीटीवी

जालौन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राम चबूतरा सदरबाजार में एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब एक ग्राहक ने दुकानदार से उधार सामान मांगा, लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया। इस पर ग्राहक ने दबंगई शुरू कर दी और लाठी-डंडों से दुकानदार को मारपीट की।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें दबंग ग्राहक कल्लू उर्फ नासिर की करतूत साफ-साफ दिखाई दे रही है। पीड़ित दुकानदार अनवर ने पुलिस से शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top