
सोनीपत, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । गन्नौर थाना क्षेत्र के हरिनगर में मंगलवार रात एक दुकानदार रणधीर सिंह, उनके बेटे
साहिल और साथी अंकित पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
यह विवाद बीड़ी के बंडल की कीमत को लेकर शुरू हुआ, जिसमें एक रुपये के अंतर ने हिंसक
रूप ले लिया। हमले में तीनों को गंभीर चोटें आईं, जिसमें अंकित की हालत सबसे नाजुक
बताई जा रही है। पुलिस ने बुधवार काे पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
रणधीर
सिंह गन्नौर के गुमड़ फ्लाईओवर के नीचे अंडे और पानी की दुकान चलाते हैं। मंगलवार शाम
सुनील और विशाल नाम के दो युवक उनकी दुकान पर आए और बीड़ी का बंडल मांगा। रणधीर ने
इसके लिए 20 रुपये बताए, लेकिन युवकों ने कहा कि इसकी कीमत 19 रुपये है। इसी बात पर
बहस शुरू हुई, जो गाली-गलौज तक पहुंच गई। रणधीर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन
युवक धमकी देकर चले गए। रात में दुकान बंद करते समय दोनों युवक 8-9 अन्य लोगों के साथ
लौटे और लाठी, डंडों, हथौड़े व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले
में रणधीर और साहिल को चोटें आईं, जबकि अंकित के सिर और आंख के पास गंभीर चोट लगी।
राहगीरों ने बीच-बचाव कर अंकित को अस्पताल पहुंचाया। उसे पहले खानपुर पीजीआई, फिर रोहतक
पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सुनील, विशाल और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस
दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को
गिरफ्तार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
