Jammu & Kashmir

शोपियां कश्मीर घाटी का सबसे ठंडा स्थान

श्रीनगर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरी कश्मीर घाटी में रात के समय ठंड बढ़ गई है, बीती रात दक्षिणी जिला शोपियां घाटी का सबसे ठंडा स्थान बन गया जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तापमान में गिरावट के साथ ही 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि शुरू होने वाली है जिसे आम तौर पर ‘चिल्लई कलां’ कहा जाता है जो 21 दिसंबर से शुरू होती है। इस चरण के दौरान इस घाटी में तीव्र ठंड, लगातार बर्फबारी और श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील के कुछ हिस्सों सहित जमे हुए जल निकाय देखे जाते हैं। ये ठंडी परिस्थितियाँ अक्सर दैनिक जीवन को बाधित करती हैं, खासकर ऊँचाई वाले इलाकों और भीतरी इलाकों में।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top