दक्षिण 24 परगना, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी बस स्टैंड इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 117 के किनारे शनिवार तड़के लगी आग में एक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दमकल की चार गाड़ियों की कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार तड़के करीब 3:45 बजे कुलपी बस स्टैंड के पास एक दर्जी की दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग को देखा और कुलपी थाने की पुलिस को फोन किया। मौके पर कुलपी थाने की पुलिस आयी आग बुझाने के लिए डायमंड हार्बर अग्निशमन विभाग से दो और काकद्वीप अग्निशमन विभाग से दो इंजन भी पहुंचे।
दमकल विभाग के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। मूल रूप से, दुकान में बहुत सारी ज्वलनशील वस्तुएं थीं जिससे देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटों से आसपास की कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड में करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान के मालिक महौर रहमान मोल्ला ने रोते हुए कहा कि मेरी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। मैं कुछ भी बाहर नहीं निकाल सका। पांच से सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय