
अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछली बार फिल्म देवरा में नजर आए थे। हमेशा की तरह इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। अब एनटीआर एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि वह जल्द ही निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपनी अगली फिल्म ‘ड्रैगन’ में नजर आने वाले हैं। इस पावरहाउस जोड़ी की फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है और दर्शक इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
जूनियर एनटीआर 22 अप्रैल से प्रशांत नील की अगली फिल्म ‘ड्रैगन’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट होगी, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिससे इसकी पहुंच देशभर के दर्शकों तक हो सके।
रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीआर और प्रशांत नील की इस फिल्म का टाइटल ‘ड्रैगन’ रखा गया है। यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर बताई जा रही है। खास बात ये है कि ‘ड्रैगन’ को ठीक एक साल बाद यानी 9 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। फैंस के लिए यह इंतजार वाकई बेहद खास होने वाला है।
———————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
