
काठमांडू, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । सितंबर 2022 में काठमांडू में पाकिस्तानी खुफिया विभाग आईएसआई के एक एजेंट की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर को आज काठमांडू की क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
काठमांडू के टोखा इलाके में आज शाम को हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान गुड्डू पटेल के रूप में हुई है। बिहार के रहने वाले गुड्डू पटेल पर काठमांडू में हुए आईएसआई एजेंट के शूटआउट में गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
काठमांडू क्राइम ब्रांच के एसपी काजी आचार्य ने कहा कि 19 सितंबर 2022 को गोठाटार में छुपकर रह रहे लाल मोहम्मद अंसारी की उसके घर के आगे ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी ने बताया लाल मोहम्मद की हत्या के बाद जिन तीन आरोपितोंं को गिरफ्तार किया गया था उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुड्डू पटेल ही उसका शूटर था और उसी ने गोली चलाई थी।
क्राइम ब्रांच के एसपी आचार्य ने बताया कि पुलिस को मुखबिरों द्वारा गुड्डू पटेल के काठमांडू में होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उसका पीछा किया गया। टोखा इलाके में पुलिस ने गुड्डू पटेल को घेर कर उससे सरेंडर करने के लिए कहा गया। पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने के बजाय पटेल ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसपर गोली चलाई। गोलियां उसके पैर में लगी है और फिलहाल उस महाराजगंज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
