कोलकाता, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नदिया जिले के हरिणघाटा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह मादक पदार्थ दो लक्ज़री गाड़ियों, हुंडई क्रेटा और हुंडई वेन्यू, में छिपाकर रखा गया था।
एसटीएफ की टीम ने यह छापेमारी 16 दिसंबर को बिधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के सामने, कांचरापाड़ा-हरिणघाटा रोड पर की। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इस प्रकार है :
1. फिरौल हक (28), तुफानगंज, कूचबिहार2. जिन्नत हुसैन (25), तुफानगंज, कूचबिहार3. विमल राय (41), कोतवाली, कूचबिहार4. अजीजुल हक (43), तुफानगंज, कूचबिहार
हरिणघाटा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित उत्तर बंगाल से गांजे की तस्करी कर इसे गुप्त बाजार में बेचने की कोशिश कर रहे थे।
इस कार्रवाई की जानकारी एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने मंगलवार शाम दी। उन्होंने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल दोनों गाड़ियां भी जब्त कर ली गई हैं। बरामद गांजे की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस की इस सफलता से यह साफ है कि राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मामले की गहराई से जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन से लोग शामिल हो सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर