Haryana

सोनीपत: संत गुरु रविदास की जयंती पर निकाली शोभा यात्रा

12 Snp-5  सोनीपत: झाकियों को रवाना करते पवन खरखौदा

सोनीपत, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खरखौदा

में बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर शोभा यात्रा में झाांकियां निकाली गई। विधायक पवन

खरखौदा ने छपडेश्वर मंदिर महंत बाबा मोनी दास ने कार्यक्रम में पहुंचकर पुष्प अर्पित

किए।

विधायक

पवन खरखौदा ने कहा कि समाज गुरु रविदास की शिक्षाएं बहुत ही सरल और व्यावहारिक थीं।

उन्होंने लोगों को प्रेम, भाईचारा और मानवता का संदेश दिया. उन्होंने जातिवाद, छुआछूत

और धार्मिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि समाज में सभी मनुष्य समान हैं

और सभी को समान अधिकार मिलने चाहिए। उनके आदर्श हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने

की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी, गुरु रविदास

की जयंती पर शत्-शत् नमन किया। पूरे शहर में संत रविदास के जीवन चरित से जुड़ी हुई

झाकियां निकाली गई। जिसमें परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top