नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने गुरुवार को किसान एवं किसान संगठनों के साथ बैठक में कहा कि अगर राज्य सरकार चाहेगी तो केंद्र सरकार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के किसानों के सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदारी करेगी। उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार ने तेलों के आयात पर 27.5 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है।
बैठक का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे किसानों व चुनौतियों की समीक्षा करना था। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को छह रबी फसलों- गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड व सरसों, कुसुम के एमएसपी में अच्छी-खासी वृद्ध की है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह