
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्राजील के दौरे पर हैं। इस दौरान वह वहां के कृषि फॉर्मों का दौरा कर नई-नई तकनीकों और कृषि पद्धतियों का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए गुरुवार को एक्स पर लिखा कि ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है। यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं।
उन्होंने कहा कि आज टमाटर और मक्के की खेती देखने का मौका मिला। यहां सारा सिस्टम मैकेनाइज्ड है। भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए इन तकनीकों का कैसे उपयोग कर सकते हैं, इस दिशा में हम कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्राजील में टमाटर के खेत में सिंचाई की व्यवस्था देखी। यहां कम पानी में ज्यादा सिंचाई की व्यवस्था की गई है। ये सारा सिस्टम कंट्रोल्ड है, जिससे पौधे को जितनी जरूरत है, उतना पानी दिया जाता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि ब्राजील प्रवास के दौरान मुझे यहां के एक प्रमुख सोया तेल क्रशिंग और पैकेजिंग संयंत्र का अवलोकन करने तथा आधुनिक तकनीकी को समझने का अवसर मिला। ब्राजील ने सोयाबीन उत्पादन में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। यहां उच्च स्तर की मशीनीकरण प्रक्रिया और उन्नत अनुसंधान को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। इस दौरान उन्होंने ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल को भारत में सितंबर 2025 में होने वाले वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव
