Madhya Pradesh

शिवपुरी : सहरिया आदिवासियों को चौथी जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर हुई तैयार 

शहरों की तर्ज पर बने डुप्लेक्स जैसे आवासों में रहेंगे अब सहरिया आदिवासी

शिवपुरी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2024 को शिवपुरी जिले के हातोद ग्राम पंचायत में 2 सहरिया आदिवासी महिलाओ से संवाद किया था जिसमें पोहरी ब्लॉक की बूड़दा पंचायत की ललिता आदिवासी ने प्रधानमंत्री मोदी से हातोद जैसी आवासीय कॉलोनी खुद की बूड़दा पंचायत में भी बनवाने की गुजारिश की थी। बूड़दा पंचायत के सहरिया आदिवासियों के लिए ये एक सपना जैसा था जो अब साकार हुआ है।

जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले की चौथी और पोहरी ब्लॉक की प्रथम पीएम जनमन कॉलोनी बुढ़दा पंचायत में पूर्ण हुई है,जिसमे कुल 32 सहरिया हितग्राहियो के आवास है। इन आवासों की ख़ास बात ये है कि ये आवास शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे बनाये गए है इन डुप्लेक्स जैसे आवासों में अब अतिपिछड़ी जनजातियों के सहरिया हितग्राही निवास करेंगे ,इसके अतिरिक्त इन आवास में घर घर नल एवं विद्युत कनेक्शन की सुविधा दी गयी है। रोड ,सामुदायिक भवन ,चौपाल आदि की सुविधा भी दी जाएगी । उल्लेखनीय है कि इस कॉलोनी के लिए जगह चिन्हांकन से लेकर पूर्णता तक शिवपुरी जिले के कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही है।कलेक्टर की सहरिया सहरिया आदिवासियों के प्रति संवेदनशीलता के कारण ही शिवपुरी जिले में उत्कृष्ट सहरिया कॉलोनी बनकर तैयार हुई हैं।

सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन ने बूड़दा पंचायत की जनमन कॉलोनी की पूर्णता में आ रही समस्त अड़चनों का समयसीमा में निराकरण ही नहीं किया बल्कि कॉलोनी की गुणवत्ता के लिए सूक्ष्मता से मॉनिटरिंग की ।उनका कहना है कि समस्त जनमन कॉलोनी में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं आवास बेहद सुन्दर बनने चाहिए।

कॉलोनी का प्रथम आवास पूर्ण करने वाली ललिता आदिवासी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ,जिन्होंने हम गरीब सहरिया आदिवासियों के लिए इतनी सुन्दर आवास कॉलोनी बनवाई ,उन्होंने हमारे सपने को पूरा किया है।

इस कॉलोनी को पूर्ण करने में पोहरी ब्लॉक के सहायक यंत्री मुकेश जैन ,बीसी आवास दीपेंद्र यादव ,इंजीनियर धर्मेंद्र राजपूत ,सचिव माथुर ,दारासिंह ,ललिता आदिवासी का बेहद अहम् योगदान रहा है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के द्वारा स्थल चिन्हांकन में योगदान दिया है।

पीएम जनमन कार्यक्रम 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर अतिपिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया गया था। शिवपुरी जिले की शिवपुरी जनपद ने पीएम जनमन योजना में देश का सर्वप्रथम आवास बनाकर पूरे देश में शिवपुरी का नाम रोशन किया था इतना ही नहीं सर्वप्रथम सौ आवास ,एक हजार आवास ,2 हजार आवास भी सर्वप्रथम शिवपुरी जनपद ने पूण किए।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top