Madhya Pradesh

शिवपुरी के युवा खिलाड़ी मोहित कोड़े का राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए चयन

युवा खिलाड़ी मोहित कोड़े मणिपुर के लिए हुए रवाना

शिवपुरी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलर मोहित कोड़े का राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। मोहित कोड़े मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता जो मणिपुर में आयोजित की जा रही है उसमें भाग लेंगे। 11 अप्रैल से यह प्रतियोगिता रखी गई है। इससे पहले युवा फुटबॉलर मोहित कोड़े ने इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश के कैंप में भाग लिया।

प्रतिभाशाली मोहित कोड़े का चयन राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए होने पर स्थानीय खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है। शिवपुरी फुटबॉल खिलाड़ी कोच मकसूद खान, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मुकेश वशिष्ठ, संजीव कोड़े, राम शर्मा, मोहन गुप्ता, शाहरुख खान, बृजेश जैन, अर्जुन वशिष्ठ, देव व्रत दुबे, श्यामवीर रावत आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top