Madhya Pradesh

शिवपुरीः कच्चे मकान पर पलटा बेकाबू ट्रक, परिवार के दो लोगों की मौत, दो घायल

कच्चे मकान पर पलटा बेकाबू ट्रक

शिवपुरी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को लहसुन से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान पर पलट गया। इससे मकान में ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे घर के लोग ट्रक की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस और आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जवानों ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सीधा कर सड़क से हटाया गया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। साथ ही ट्रक के पलटने से पूरा मकान जमींदोज हो गया।

जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे लुधावली बायपास पर हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त अमर आदिवासी नामक व्यक्ति के घर पर उनकी पत्नी हरकंवर आदिवासी (35), बेटी सरोज (12) और काजल (15) ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर मकान पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे दबने से मां हरकंवर आदिवासी और उनकी बेटी सरोज की मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक परजेश मुसलमान और नवल नाम का एक शख्स घायल हुआ है।

घटनास्थल के पास ही आईटीबीपी का कैंपस है। हादसे की सूचना मिलते ही आईटीबीपी के 50 से ज्यादा जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलवाकर ट्रक को हटाया गया। मकान के मलबे से मां-बेटी को निकाला। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक गुना बायपास की ओर से आईटीआई की ओर जा रहा था। लुधावली के अंधे मोड पर ट्रक के आगे एक कार आ गई थी। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर पास ही स्थित घर पर पलट गया। कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर सीसीटीवी के जरिए कार की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top