Madhya Pradesh

शिवपुरी : सेवा भारती ने करौंदी आदिवासी बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य शिविर में स्वच्छता का पढ़ाया गया पाठ

शिवपुरी, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवपुरी की करौंदी आदिवासी बस्ती वार्ड क्रमांक 1 में सेवा भारती द्वारा सोमवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में शिवपुरी के डॉ एसके वर्मा ने विभिन्न मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका इलाज किया इस दौरान शिविर में सेवा भारती के विभाग सेवा प्रमुख अतुल शर्मा, विभाग समन्वय सेवा भारती अर्जुन सिंह दांगी, अध्यक्ष नगर सेवा भारती शैलेश विरमानी, गुड्डू भैया सहित सेवा भारती के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

इस मौके पर उपस्थित डॉ एसके वर्मा द्वारा उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। शिविर के दौरान डॉ एस के वर्मा ने सभी लोगों को सलाह दी कि अपने घरों के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें मौसम बार-बार परिवर्तित हो रहा है इसलिए इस समय खास सावधानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने आदिवासी बस्ती के लोगों से अपील की ज्यादा बीमार होने पर जिला अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ चिकित्सक को दिखाएं।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top