Madhya Pradesh

शिवपुरीः माता टीला डेम में डूबे छह लोगों के शव बरामद, एक की तलाश जारी

Matatila dem

शिवपुरी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में माता टीला डैम में मंगलवार को डूबे 7 ग्रामीणों में से छह की लाश बुधवार को बरामद कर ली गई हैं। अभी एक बच्चा लापता है, जिसकी तलाश जारी है। रात से लेकर सुबह तक लगातार एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। जिसकी मॉनिटरिंग एएसपी सुधीर मुले कर रहे हैं। मौके पर विधायक प्रीतम लोधी, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित टीम मौजूद है। उन्होंने पुष्टि की।

इधर नाव में सवार जॉनसन नाम के एक बच्चे ने पूरी घटना बयां की, उसने बताया कि नाव में अचानक पानी भरने लगा था, जिससे महिलाएं घबरा गई और पीछे की तरफ जाने लगी। इस दौरान नाव का बैलेंस बिगड़ा और वो पलट गई। बच्चे ने बताया कि नाव चलाने वाले दो नाविक भी कूद कर बाहर निकल गए। जिसके बाद सभी पानी में डूबने लगे। बच्चे ने बताया कि उसने और उसके साथ मौजूद लोगों ने हाथ पांव मारे, जिससे वे पानी में डूबने से बचे रहे। इसी दौरान उन्हें मदद मिली और 8 लोगों को पानी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चे ने बताया कि घटना में उसकी दादी और बहन भी पानी में डूब गई। नाव में कुल 15 लोग सवार थे।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top