Madhya Pradesh

शिवपुरी: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने विधायक देवेंद्र जैन ने शुरू की निशुल्क बस सेवा

करैरा में कथा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह

शिवपुरी, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के करैरा में शुरू हुई बागेश्वर धाम के पीठाश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भागवत कथा के लिए भक्तों में जमकर उत्सा है। इसी बीच इस कथा को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसके लिए जनप्रतिनिधि भी अपनी ओर से व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। करैरा कथा सुनने हेतु शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने आमजन के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की है।

विधायक देवेंद्र जैन ने बताया कि यह बस सुबह 11:30 से प्रतिदिन विधायक देवेंद्र जैन के निज निवास से जाएगी। सोमवार को विधायक देवेंद्र जैन हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी सहित भाजपा कार्यकर्ता आमजन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top