Madhya Pradesh

शिवपुरी: फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

एयरफोर्स के दूसरे हेलीकाफ्टर से ले जाया गया

शिवपुरी, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले में करैरा क्षेत्र के बहरेटा सानी गांव के पास आज एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। यह फाइटर प्लेन खेत में क्रेश हुआ। बताया जाता है कि यह हादसा दोपहर करीब 2.40 बजे हुआ। प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया।

जांच के आदेश –

बताया जा रहा है कि दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें एयरफोर्स के दूसरे हेलीकाफ्टर से ले जाया गया है। अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार यह विमान ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तभी यह हादसा हुआ। एयरफोर्स ने हादसे की शुरुआती वजह सिस्टम में खराबी बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

एयरफोर्स की टीम दूसरे हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची –

इस हादसे के बाद एक पायलट की तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि तीन विमानों ने ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top