Madhya Pradesh

शिवपुरीः माता टीला डेम में डूबे सभी सात लोगों के शव बरामद

Matatila

शिवपुरी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के खनियाधाना में हुई घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीमें, माताटीला के मछुआरों की टीमें मैकेनाइज्ड बोट्स के साथ जुटी। गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू में सभी सात लोगों के शव बरामद किए। मृतकों में शारदा पत्नी इमरत लोधी,लीला पत्नी रामनिवास लोधी उम्र 40 वर्ष, रामदेवी पत्नी भूरा लोधी उम्र 35 वर्ष और शिवा पुत्र भूरा लोधी उम्र 8 वर्ष, कान्हा पुत्र कप्तान लोधी उम्र 7वर्ष, चाइना पुत्री लज्जाराम लोधी उम्र 14 वर्ष, कुमकुम पुत्री अनूप लोधी उम्र 15 वर्ष है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है तो वहीं प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

ज्ञात हो कि शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु हो गई थी जिस पर सी एम डॉ मोहन यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए की अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top