Madhya Pradesh

शिवपुरी : जेसीबी मशीन से नाग की हो गई मौत, मौत के बाद नाग के पास आकर बैठी रही नागिन

मौत के बाद गमगीन नजर आई नागिन

शिवपुरी, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र के छितरी गांव में में सफाई के दौरान काम में लगी एक जेसीबी मशीन की चपेट में आने से एक नाग की मौत हो गई। जबकि उसकी साथी नागिन बुरी तरह से घायल हो गई। जेसीबी की चपेट में आने से नाग की तो मौत हो गई लेकिन घायल नागिन अपने नाग के पास ही बैठी रही। नाग की मौत के गम में नागिन नाग के पास ही बैठ रही इसी बीच इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जन घटनास्थल के आसपास एकत्रित हो गए।

मृत नाग के शव के पास ही बैठी रही नागिन-

नाग नागिन के साथ हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नरवर के रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को दी सलमान पठान तुरंत ग्राम छितरी पहुंचे और देखा कि यहां पर जेसीबी की चपेट में नाग-नागिन आ गए हैं। सर्पमित्र ने देखा कि नाग की मौत हो चुकी है जबकि नागिन इस नाग के शव के पास ही बैठी है। बाद में सर्पमित्र ने इस नागिन को देखा कि उसके निचले हिस्से में चोट आई है।

जोड़ा एक साथ रहता था-

सर्प मित्र मौके पर पहुंचे सर्व मित्र सलमान पठान ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद दृश्य ऐसा लगा है कि दोनों नाग नागिन का जोड़ा पिछले कई वर्षों से आपस में साथ रह रहा था। सर्पमित्र ने बताया कि सर्दी के मौसम में यह जमीन से निकलकर के बाहर आ जाते हैं। इसी दौरान खेत में काम करने वाली जेसीबी मशीन द्वारा सफाई के दौरान यह नाग नागिन का जोड़ा इस मशीन की चपेट में आ गया। मशीन की चपेट में आ जाने से नाग की तो मौत हो गई जबकि नागिन बुरी तरह घायल हो गई। सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि नाग की मौत के बाद नागिन भी बुरी तरह घायल हुई है और उसका निचला हिस्सा मशीन की चपेट में आने से नागिन भी बुरी तरह घायल है। सर्प मित्र ने बताया कि ज्यादा घायल नागिन के भी बचने की संभावनाएं बहुत कम है फिर भी सिर्फ मित्र ने अपने स्तर से नागिन का उपचार कर दोनों को जंगल में छोड़ दिया।

नाग-नागिन का जोड़ा देखने के लिए बड़ी संख्या में जुट गए लोग-

नरवर के ग्राम छितरी में सफाई के दौरान जेसीबी की चपेट में आए नाग नागिन के जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटनास्थल पर लोगों का मजमा जम गया। स्थानीय लोग इस बात को लेकर गमगीन थे कि नाग नागिन की जोड़ों का घायल होना और खासकर नाग का मरना अच्छा संकेत नहीं है लेकिन सर्प मित्र सलमान पठान ने दोनों ही नाग नागिन को अपने कब्जे में कर उन्हें जंगल में छोड़ दिया। सर्प मित्र सलमान पठान इससे पहले भी कई सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top