Uttar Pradesh

वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले शिवपाल,अल्पमत में है केन्द्र सरकार 

सपा नेता शिवपाल यादव

लखनऊ, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। शिवपाल यादव ने बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा पहले अपना बहुमत सिद्ध करे फिर वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर बात करें। सपा नेता का यह बयान ​प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद आया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि विपक्ष वन नेशन वन इलेक्शन को रोकने के लिए तिलमिला रहा है, क्योंकि उन्हें विकास की नहीं, वोटबैंक की राजनीति की चिंता है।

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई फूट नहीं है यह गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। केंद्र सरकार अल्पमत में है। बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं। सभी विभागों में भ्रष्टाचार फैला है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा, “…इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एक है…”।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top